रायबरेली। शहर कोतवाली के बस स्टॉप चौराहे पर कुछ शहरी युवकों ने रोडवेज बस ड्राइवर को पीटा। परिवहन विभाग के सभी ड्राइवरों ने किया चक्का जाम।
मामला उत्तर प्रदेश के रायबरेली शहर के बस स्टैंड का है करीबन सुबह 10 बजे चालक जय बहादुर बस अड्डे के अंदर बस लेकर जा रहा था। बस को ट्रेक में लगाने के लिए लेकिन वहाँ एक दो पहिया मोटर साइकिल खड़ी थी। जिसकी वजह से बस निकल नहीं पा रही थी तो ड्राइवर ने आवाज देकर कहा कि गाड़ी साइड कर लो मुझे ट्रेक पे गाड़ी लगाना है। बस चालक का आरोप है कि इतनी छोटी सी बात में ही वो युवक भड़क उठा और गंदी गंदी गालियाँ बकने लगा और बोला गाड़ी नहीं हटेगी तू जो कर सकता है कर ले। अपने कुछ शहरी साथियों को बुला कर उसे बस से उतारकर बस चालक को बेतहाशा मारने लगे। जब वहां खड़े बस स्टॉप के चालक परिचालक ने देखा तो वो भाग के उसे बचाने पहुंचे लेकिन तब तक वो युवक भाग खड़े हुए। वहाँ के लोगों की माने तो उन युवकों की पहले बस स्टैंड में दुकान भी थी लेकिन अब नहीं है। रायबरेली परिवाहन विभाग के सभी कर्मियों में जम कर आक्रोश दिखा और उन्होंने अपनी अपनी बसे लगा कर चक्का जाम कर के प्रशासन से न्याय की मांग की। काफी प्रयास के बाद पुलिस ने जाम खुलवाया।
अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट