लकड़बग्घा दिखने से ग्रामीणों में दहशत का महौल

1019

वन विभाग की टीम ने ऑपरेशन चला पकडऩे का किया प्रयास, असफल

शिवगढ़ (रायबरेली)। लकड़बग्घे के भय से शिवगढ़ क्षेत्र में पूरी तरह से दहशत का माहौल व्याप्त है। लकड़बग्घे का भय लोगों के जहन में इस कदर व्याप्त हो गया है कि लोग घरों से अकेले बाहर निकालने में भय खाने लगे हैं। मामला शिवगढ़ थाना क्षेत्र के गूढ़ा ग्रामसभा का है जहां रविवार को प्रात: नौ बजे चंदापुर, जोरावर खेड़ा, कोइली खेड़ा के मध्य स्थित भरथरा बाग में लकड़बग्घे को देखते ही लोगों में हडक़ंप मच गया।
जिसकी खबर कुछ ही पलों में क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए और चारों तरफ से लकड़बग्घे की घेराबंदी कर ली। सूचना पर पहुंचे फोरेस्टर टीम के बछरावां सीओ रवि शंकर तिवारी, फोरेस्टर जीत बहादुर सिंह, बीट इंचार्ज रामचंदर, बीट इंचार्ज इंद्र बहादुर श्रीवास्तव ने भी ग्रामीणों के साथ मिलकर करीब दो घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लकड़बग्घे की घेराबंदी कर उसे पकडऩे का प्रयास किया। चारों ओर जलभराव होने के चलते लकड़बग्घे को पकडऩे में सफलता हाथ नहीं लग सकी। घेराबंदी के दौरान लकड़बग्घे को आगे बढ़ता देख कर ग्रामीणों में भगदड़ मच गई। इसी दौरान लकड़बग्घा फिर से भरथरा बाग में घुस गया। प्रधान रामहेत रावत एवं ग्रामीण बताते हैं कि जिसके पश्चात लकड़बग्घा गूढ़ा रजबहा और बांदा-बहराइच हाईवे को पार करता हुआ लग्गूवीर बाबा के समीप स्थित पान की भीटों पर पहुंच गया। ग्रामीणों का शोर शराबा सुनकर पुन: केसरी खेड़ा की ओर लौट गया। लकड़बग्घे के भय से प्रत्यक्षदर्शी ग्रामीणों में पूरी तरह से दहशत का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों का आरोप है कि फारेस्टर टीम की उदासीनता के चलते लकड़बग्घा नहीं पकड़ा जा सका। फोरेस्टर जीत बहादुर सिंह ने बताया कि लकड़बग्घा एक डरपोक प्रजाति है जो ग्रामीणों से घिरा होने के चलते इधर-उधर भागकर थक चुका था, जो बुरी तरह से हांफ रहा था। जलभराव होने के चलते लोगों की भगदड़ के दौरान लकडबग्घा बाग में फिर से कहीं छुप गया था। ग्रामीणों को बताया गया है कि बच्चों को इधर-उधर न जाने दें और सावधानीपूर्वक गांव से बाहर निकलें। दोबारा सूचना मिलती है तो लखनऊ से पिंजरा मंगाकर लकड़बग्घे को पकडऩे के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।

Previous articleपुलिस के लिए चुनौती बनी हैं चोरी की घटनायें
Next articleपकड़ी गई मीटर के नाम पर वसूली टीम