मच्छरदानी का प्रयोग करें सभी बच्चे उपजिलाधिकारी
रायबरेली। प्रदेश सरकार द्वारा 1 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रदेश के सभी बच्चों को स्वस्थ व निरोगी बनाने के उद्देश्य से संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है। जनपद रायबरेली में अभियान की सफलता हेतु जिलाधिकारी के निर्देशन में समस्त केजीबीवी में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी पीएन सिंह के माध्यम से जिला मलेरिया अधिकारी रितु श्रीवास्तव की टीम द्वारा कार्यशाला आयोजित कर बच्चों को संचारी रोगों से बचने के टिप्स दिए जा रहे हैं। आज केजीबीवी गौरा एवं जगतपुर में संचारी रोग नियंत्रण की कार्यशाला आयोजित की गई। केजीबीवी गौरा में उपजिलाधिकारी डलमऊ सविता यादव मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर व अर्चना केशरवानी ने बालिकाओं को मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे स्वस्थ बच्चे शिक्षित बच्चे से जुड़ी संचारी रोग नियंत्रण की कार्यशाला की सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्री जी का मानना है कि गांव का हर बच्चा स्वस्थ होकर शिक्षा प्राप्त करें। उन्होंने सभी बच्चों से कहा कि सभी बच्चे मच्छरदानी का प्रयोग करें मच्छरों से बचने का पूरा उपाय करें, आसपास पानी गड्ढों में ना रहे, जागरूकता ही बचाव है । उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम रंगोली पोस्टर निबंध की सराहना की और कहा लक्ष्य निर्धारित कर बच्चे कामयाबी हासिल करें। उन्होंने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर उत्साहित किया तथा मीना मंच के कार्य अभिलेखीकरण बच्चों का प्रस्तुतीकरण शिक्षकों की सोच की सराहना की। कार्यशाला को शैलेंद्र श्रीवास्तव सहायक मलेरिया अधिकारी मोअज्जम नकवी आरके गौतम राजेश कुमार सह समन्वयक नोडल अर्चना केसरवानी वार्डेन नेहा जयसवाल लेखाकार साधना गुप्ता शालू साहू सीमा यादव पूर्णकालिक शिक्षिका द्वारा संचारी रोग नियंत्रण के बारे में विधिवत जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन कर रहे अभियान के सहयोगी एसएस पांडे बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन द्वारा मिट्टी का तेल जला तेल आसपास इकट्ठा पानी में डालने से मच्छरों के लारवा समाप्त हो जाएंगे तथा पूरी आस्तीन कपड़े पहने, कड़वा तेल लगाने से ही मच्छरों से बचा जा सकता है। इसी क्रम में केजीबीवी जगतपुर मैं भी कार्यशाला का आयोजन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश राम स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संजीव गुप्ता, चिकित्सक डॉक्टर लाइक कुसुमा, वार्डेन नीलम सिंह, वंदना गुप्ता, आकांक्षा द्विवेदी पूर्णकालिक सुनीता कुशवाहा, लेखाकार सुमन देवी द्वारा संचारी रोग नियंत्रण पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। बच्चों द्वारा पोस्टर रंगोली निबंध प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रमाण पत्र सहायक मलेरिया अधिकारी शैलेंद्र श्रीवास्तव बी ई ओ एच यो द्वारा बच्चों को वितरित कर उत्साहित किया गया। गोष्टी एवं कार्यशाला का संचालन एसएस पांडे रिसोर्स पर्सन बालिका शिक्षा ने मीना की 3 इच्छाओं शुद्ध जल का प्रयोग शौचालय का प्रयोग, खाना खाने से पहले शौच जाने के बाद साबुन से हाथ धो ले स्वच्छता और सफाई से संचारी रोगों से बचा जा सकता है ।कार्यशाला के समापन पर सभी के प्रति धन्यवाद एवं आभार वार्डेन लेखाकार द्वारा संयुक्त रूप से व्यक्त किया गया।
अनुज मौर्य रिपोर्ट