लगातार हो रही चोरियों से व्यापारियों में दहशत

153
  • खुलासे के लिए टीम गठित, बीट के सिपाहियों को हटाया गया
    शिवगढ़ (रायबरेली)। कस्बे में पिछले 15 दिनों में हुई चार चोरियों से व्यापारियों ने दहशत का माहौल व्याप्त है। मामला संज्ञान में आते ही प्रभारी निरीक्षक श्रीराम ने बीट के सिपाहियों को हटाकर दूसरे सिपाहियों की तैनाती कर दी है। इतना ही नहीं चोरियों के खुलासे के लिए प्रभारी निरीक्षक ने टीम गठित कर कर दी है। बताते चलें कि बेखौफ चोरों ने शिवगढ़ कस्बे के एक ही परिक्षेत्र में सिलसिलेवार चोरी की चार घटनाओं को अंजाम देकर व्यापारियों में दहशत पैदा कर दी है। ज्ञात हो कि करीब डेढ़ सप्ताह पूर्व सबसे पहले बेखौफ चोरों ने कस्बे के अतीक मोबाइल शाॅप के पिछले हिस्से में नकब काटकर करीब एक लाख के मोबाइल एवं अन्य कीमती सामान पार कर दिए थे। जिसके पश्चात रक्षाबंधन की रात्रि कस्बे के एक राजकुमार द्विवेदी के घर के पिछले हिस्से में नकब काटकर दो गैस सिलेंडर, दो साइकिलें एवं पांच हजार रुपए नगदी व कपड़े इत्यादि सामान पार कर दिया था। राजकुमार के पुत्र विजय द्विवेदी उर्फ अनुज ने बताया कि रक्षाबंधन में ससुराल गया था इसलिए रिपोर्ट नहीं दर्ज करा सका। व्यापारियों के जेहन से पिछली चोरियों कि दहशत दूर भी ना हुई थी कि बीती रात बेखौफ चोरों ने कस्बे के दुर्गेश खाद एवं बीज भंडार व भरत मोबाइल शाॅप के पिछले दरवाजे को बेलचे से उठाकर खाद एवं बीज भंडार से 32 हजार की नगदी एवं स्टील की 13 टंकियां पार कर दी। भरत मोबाइल शाॅप से करीब एक दर्जन एंड्रॉयड मोबाइल, रिपेयरिंग के लिए आए 10 पुराने मोबाइल, चार्जर, स्पीकर, मेमोरी कार्ड, एलईडी बल्ब सहित करीब एक लाख का सामान पार कर दिया है। शातिर चोरों ने ईश्वरदीन किराना स्टोर में भी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए तीन ईंटें निकाली थी। किंतु कामयाब नहीं हो सके। 15 दिन के अंदर हुई चोरी की चार घटनाओं से व्यापारियों में दहशत है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है की जल्द ही चोर सलाखों के पीछे होंगे। प्रभारी निरीक्षक श्रीराम ने बताया कि चोरियों का मामला संज्ञान में आया है। खुलासे के लिए टीम गठित कर दी गई है। बीट में तैनात सिपाहियों को हटाकर दूसरी बीट के सिपाहियों को तैनात कर दिया गया है। चोर जल्द ही पकड़े जायेंगे।

Previous articleईओ ने मारा छापा, व्यापारियों में हडकंप
Next articleकेवी प्रबन्ध समिति की बैठक संपन्न