नसीराबाद (रायबरेली)। केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी जुबिन के संसदीय क्षेत्र में एक खबर सामने आई है जो सीधे प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट से जुड़ी है । दरअसल प्रधानमंत्री ने 2014 मे पद की शपथ लेते ही एक सपना देखा और वह सपना था स्वच्छ भारत का, सपना खुले मे शौच मुक्त भारत का, सपना आपको याद होगा। इस सपने को साकार करने के लिए केन्द्र सरकार से अरबो रूपये की योजनाएं बनाई गई । जहाँ पैसे राज्य से लेकर पंचायत तक भेजे गये जहाँ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसकी महनिटरिग भी कर रहे हैं। इसके बावजूद भी नगर पंचायत नसीराबाद मे तैनात अधिशासी अधिकारी संन्दीप कुमार सरोज प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट को पलीता लगा रहे हैं । जहाँ शौच के लिए करीब 19लाख से बने सर्वजनिक शौचालय मे ये अपना ताला बन्द रखते हैं । बताते चले कि नगर पंचायत नसीराबाद मे नगर पंचायत कार्यालय के समीप लाला के बाजार के पास कुछ माह पूर्व शासन द्वारा लाखो रूपए खर्च कर सार्वजनिक शुलभ शौचालय का निर्माण कराया गया ताकि आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके । वही सर्वजनिक शौचालय का उद्घाटन भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी द्वारा किया, जहाँ विधायक द्वारा उसका शिलान्यास कर आम जनता को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। जिसका कारण है कि नगर पंचायत के जिम्मेदारो की मनमानी से शौचालय मे हमेशा ताला ही लटकता रहता है। जिससे लोगों को इसका लाभ नही मिल पा रहा है। वही लोगो का कहना है कि शुलभ शौचालय से थोडी दूर पर ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र है, जहाँ मरीज व उसके परिजन आते जाते रहते है लेकिन सर्वजनिक शौचालय मे हमेशा ताला लटकता रहता है। वही लोगों ने जिलाधिकारी रायबरेली से मामले को संज्ञान मे लेकर आवश्यक कार्य वाही करने की मांग की है ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके इस समबन्ध मे नगर पंचायत नसीराबाद के अधिशाषी अधिकारी संन्दीप कुमार सरोज से बात करना चाहा गया तो उनका फोन रिसीव नही हुआ ।
अनुज मौर्य/मुस्तकीम अहमद रिपोर्ट