लालता अध्यक्ष और राजीव बने महामंत्री

314

सलोन (रायबरेली)। बार एसोसिएशन सलोन का चुनाव सम्पन्न हुआ। सभी अधिवक्ताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया, जिसमें चुनाव सम्पन्न होने के बाद सभी प्रत्याशियों के समक्ष वोटों की गिनती की गई जिसमें लालता प्रसाद यादव एडवोकेट को 56 वोट व आरबी सिंह एडवोकेट को 20 वोट प्राप्त हुए। सरदार अजीत सिंह को पांच वोट प्राप्त हुए इस प्रकार से लालता प्रसाद यादव एडवोकेट 36 वोट से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बने। महामंत्री पद हेतु राजीव द्विवेदी 49 व दिनेश चंद्र मौर्या को 32 वोट प्राप्त हुए। इस प्रकार से 17 वोटों से राजीव द्विवेदी महामंत्री चुने गए और सभी पद निर्विरोध घोषित किया गया। इस मौके पर अधिवक्ता तेजभान पटेल, तारिक, अरुण प्रकाश यादव, राम नरेश मौर्या, बी के शुक्ला, आनन्द मिश्रा, उमेश कुमार त्रिपाठी, अमर बहादुर, बिंदेसरी, माता प्रसाद, ओपी रस्तोगी, अमरनाथ आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

Previous articleडेढ़ किलो का ट्यूमर निकाल बचाई जान
Next articleघरों में पहुंचा पानी, जिम्मेदार खामोश