लूट का अड्डा बना अतरेहटा ग्राम,खुलेआम दबंग कर रहे है ये कार्य

113

महाराजगंज रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के अतरेहटा गांव के दर्जनों लोगों ने उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा को लूट की घटनाओं में लुटेरों का अड्डा बन चुका गांव के समीप स्थित बांस के बांध को हटाने के लिए दिया शिकायती पत्र। बताते चलें कि क्षेत्र के अतरेहटा गांव के ग्रामीण प्रांशु,रामकरन,उज्जवल अवस्थी,बाल किशोर,कमलेश कुमार,सत्रोहन लाल आदि लोगो ने उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा को दिए गए शिकायती पत्र में बताया महराजगंज ड्रेन नइया नाला जो कि हमारे गांव अतरेहटा के समीप से होकर निकलता है।हमारे गांव के पास ड्रेन पर पुल बना हुआ है। जिसका रास्ता अतरेहटा से शिवप्रसादगंज गांव होकर बसावन नगर गांव के समीप निकलता है। गांव के समीप पुल के पास बांस का बांध लगाकर कुछ आराजक तत्वों द्वारा अनधिकृत रूप से मछली पकड़ने का कार्य किया जाता है जिसकी ना तो कहीं नीलामी की जाती है और ना शासन का कोई आदेश परंतु उस बांध से लाखों रुपए की मछली का व्यापार किया जा रहा है। कभी-कभी उस ड्रेन में जहरीला पदार्थ डालकर मछली मारने का कार्य किया जाता है जिससे उस ड्रेन का पानी दूषित हो जाता है।और मरी हुई मछलियो की गन्ध वातावरण को प्रभावित करती है ।जिससे लोगों में बीमारी फैलने का डर बना रहता है तथा उस बांध के लगने के कारण आए दिन विवाद व बाहरी आराजक लोगों का आना जाना लगा रहता है। अभी दिनांक 27.08.2020 को लगभग 3 से 4 बजे के करीब पुल से लगभग 200 मीटर की दूरी पर गांव के ही सतेंद्र पुत्र निर्मल उम्र 13 वर्ष से आराजक व्यक्तियों द्वारा मोबाइल छीनौती की घटना को अंजाम दिया गया। वही इस घटना को लेकर गांव के लोगों मे काफी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा से मुलाकात कर उक्त बांस के बांध को हटवाने की जिससे बाहरी व आराजक व्यक्तियों का आना जााना बंद हो व लूट की घटनाओं पर विराम लग सके के संबंध में लिखित शिकायती पत्र दे दिया जिस पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्रा ने भरोसा दिलाते हुए जांच कर कार्रवाई की बात कही है।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleकप्तान साहब आपके आदेश को नही मानते इस कोतवाली के मुंशी
Next articleइस डाकघर में खुलेआम कोरोना को न्योता दे रहे अधिकारी