रायबरेली
जिला जज / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली श्री अनूप कुमार गोयल के मार्गदर्शन में प्राधिकरण कोरोना महामारी (कोविड-19) के दौरान लॉकडाउन के समय पीड़ित महिलाओं एवं बच्चों को नि:शुल्क कानूनी मदद उपलब्ध कराएगा ,प्राधिकरण सचिव पूजा गुप्ता ने बताया कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली (नालसा) एवं माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ (यू०पी० सालसा) के निर्देश पर जनपद स्तर पर कार्यरत “वन स्टॉप सेन्टर व महिला हेल्पलाइन” पर आने वाले उक्त पीड़ितों को विधिक सहायता उपलब्ध कराएगा विदित है कि कोरोना महामारी से बचाओ के लिए भारत सरकार ने देश में लॉकडाउन को 3 मई तक लागू किया है, महामारी एवं लाकडाउन के समय में भी पीड़ित व्यक्तियों को विविध कानूनी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं महिलाएं एवं बच्चे जो भारत के संविधान के अनुच्छेद 15 के अनुसार एक विशिष्ट वर्ग माने गये है। इनके लिए भारत सरकार ने “वन स्टॉप सेन्टर व महिला हेल्पलाइन का पूर्व में गठन किया है, संकट की इस घड़ी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, “वन स्टॉप सेंटर एवं महिला हेल्पलाइन” को संचालित करने वाले अधिकारी से समन्वय स्थापित कर लॉकडाउन के समय शारीरिक दूरी बनाते हुए पीड़ित महिलाओं व बच्चों को टेलीफोन आदि के माध्यम से नि:शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराएगा ।
ये सुविधाएँ मिलतीं हैं- तत्काल चिकित्सा सहायता, परामर्श सेवाएँ, नि:शुल्क विधिक सहायता, अल्पावास गृह, रेस्क्यू वैन सुविधा, तत्काल पुलिस सहायता (महिला रिपोर्टिंग चौकी) |
निम्न प्रकार से पीड़ित महिलायें व बच्चे ले सकतीं हैं मदद- महिलाओं के साथ मारपीट, घरेलू हिंसा, एसिड अटैक, बाल विवाह, लड़कियों के साथ छेड़छाड़, दहेज़ उत्पीड़न, बालात्कार, महिलाओं एवं बच्चों से सम्बंधित अन्य समस्याएं |
वन स्टॉप सेंटर व महिला हेल्पलाइन- कलेक्ट्रेट के पास विकास भवन डिग्री कालेज चौराहा रायबरेली -229001|
भारत में वन स्टॉप सेंटर- 683 हैं |
संपर्क सूत्र – 181, 7235008651, 9795638527(वीरेन्द्र पाल)
कार्यालय जिला विधिक सेवा प्रा0, रायबरेली सम्पर्क सूत्रः-8576905948
नि:शुल्क विधिक सहायता हेतु
नामिका अधिवक्ता कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायबरेली ।
1- श्रीमती शैलजा सिंह अधिवक्ता
9838600079
2- ममता शर्मा अधिवक्ता
7081571305
अनुज मौर्य रिपोर्ट