वन महोत्सव पर हुई निबंध प्रतियोगिता

362

खीरों (रायबरेली)। कस्बे के श्री दुर्गा बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज शास्त्री नगर में सामाजिक वानिकी वन महोत्सव संबंधी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को किया गया। विद्यालय प्रांगण में पेड़ों का वृक्षारोपण किया गया जिससे पर्यावरण के प्रति छात्रों में अच्छा संदेश जाए और समस्त छात्रों से यह अपील की गई कि वह अपने घर जाकर कम से कम दो दो पेड़ अवश्य लगाएं। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रबंधक एवं व्यवस्थापक राजेश नारायण शुक्ला उर्फ राजू शुक्ला ने कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के लिए बहुत उपयोगी औषधि हैं। इनका संरक्षण करना हम सबका प्रथम कर्तव्य है, हम सब लोग अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं। इसी के साथ अगली कड़ी में संजीव तिवारी बोलते हुए उन्होंने ‘मत लो तुम वृक्षों की जान, धरती होगी रेगिस्तान’ का नारा दिया। इस अवसर प्रधानाचार्य पीतांबर, अनिल कुमार पाल, अशोक वर्मा, संदीप मिश्रा, रहमान, राममोहन, कुंवर बहादुर सिंह, सुरेंद्र शर्मा आदि शिक्षक विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रही।

Previous articleसफाई कर्मचारियों के शोषण पर मुखर हुए व्यापारी समस्या की सुनवाई व निराकरण न होने पर होगा आंदोलन: आशीष द्विवेदी
Next articleऑफ स्क्रीन इंटीमेट सीन्स न करने पर गवाई कई फिल्में:मल्लिका शेरावत