वन माफियाओ को बचाने के लिए एसडीएम से झूठी कहानी गढ़ बैठे रेंजर,एसडीएम ने लगाई फटकार

79

सलोन रायबरेली।अवैध पेड़ काटने की सूचना पर वन रेंजर नागेंद पटेल द्वारा बरती जा रही लापरवाही पर एसडीएम दिव्या ओझा ने नाराज दिखी।उन्होंने वन रेंजर को बुलाकर फटकार लगाते हुए जवाब तलब किया गया।वही वन रेंजर एसडीएम के सामने ही झूठ का पुलिंदा गढ़ने लगे।जिस पर एसडीएम और सीओ दोनो लोगो ने वन रेंजर से एक हफ्ते में हुए अवैध लकड़ी कटान में जानकारी बतौर रजिस्टर मांगा गया है।विदित हो कि विगत एक सप्ताह में सिरसिरा,केमुपुर,कुम्हारन का पुरवा, बरवालिया और सलोन देहात के तेरहव गांव में कुल मिलाकर पचास हरे पेड वन माफियाओ ने रेंजर सलोन की शह पर काट डाले।इस पूरे घटना क्रम में रेंजर सलोन ने कार्यवाही के नाम पर महज जुर्माना काट कर मामले की इतिश्री कर ली थी।लेकिन एक भी वन माफिया के विरुद्ध मुकदमा नही दर्ज करवाया।वही सीओ सलोन ने तेरहव गांव में अवैध हरे पेड़ो की कटान पर 18 हरे महुआ के कटे पेड़ो के53 बोटा जब्त कर लिया।सीओ इंद्रपाल सिंह ने बताया कि बाग मालिक बिलाल और कन्नन के विरुद्ध गम्भीर धराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है।वही तहसील दिवस में वन माफियाओ के हमदर्द रेंजर ने एसडीएम दिव्या ओझा को गुमराह करने की कोशिश की गई।लेकिन उन्होंने रेंजर की एक भी बातों पर सहमति नही जताई।यहां तक कि थानाध्यक्ष सलोन और नसीराबाद ने एसडीएम सलोन को बताया कि वन विभाग पूरी तरह से अवैध कटान कराने में लिप्त है।फिलहाल एसडीएम ने रेंजर नागेंद पटेल से कार्यवाही रजिस्टर मंगाई है।

अनुज मौर्य/प्रदीप गुप्ता रिपोर्ट

Previous articleडीह पुलिस ने तीन अलग अलग घटनाओ में संलिप्त अपराधियो को भेजा जेल
Next articleएडीएम साहब सुने समस्या ,अधिकारी खेले मोबाइल में वीडियो गेम