वार्ड कमेटियों को सक्रिय करने के लिए बैठक

181
Raebareli News: वार्ड कमेटियों

रायबरेली। शहर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष सईदुल हसन ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत योजनाबद्ध रूप से वार्ड कमेटियों को सक्रिय करने व जन-जन तक पहुंचने के लिए शहर के वार्ड महानन्दपुर, मुन्शीगंज, इन्दिरा नगर, खोर में वार्ड कमेटियों की बैठक की। मुंशीगंज में सईदुल हसन ने आवाहन करते हुए कहा कि आगामी 10 सितम्बर भारत बंद में व्यापारियों से सहयोग की अपील की। श्री हसन ने कहा कि जिस तरीके से महंगाई अनियंत्रित रुप से बढ़ती जा रही है और प्रत्येक दिन पेट्रोल व घरेलू गैस की कीमतें बढ़ रही है। इससे आम जनमानस का जीवन चरमराने लगा है। जिससे किसान व्यापारी मजदूर मध्यमवर्गीय कोई भी अछूता नहीं है। सभी का इस महंगाई के कारण जीवन यापन करना दूभर हो गया है। श्री सईदुल ने कहा कि कांग्रेस ने सदैव देश हित मे कदम उठाए हैं। बैठकों में प्रभारी महामंत्री हिमांशु सिंह, संगठन प्रभारी सूर्य कुमार बाजपेई, योगेद्र शुक्ला, सत्येन्द्र श्रीवास्तव, जगदम्बिका बाजपेई सोनू खान जितेंद्र शुक्ला, कुलदीप सिंह,
राजेश आदि उपस्थित रहे।

Previous articleआकांक्षा को गृह विज्ञान में मिला स्वर्ण पदक
Next articleकांवरियों का जत्था बैजनाथ धाम रवाना