विकास के लिए सकारात्मक कार्यों को दें बढ़ावा: धर्मपाल सिंह

94

रायबरेली। प्रदेश के सिंचाई एवं सिंचाई यात्रिक मंत्री धर्मपाल सिंह ने रानानगर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि समाज व देश को आगे बढ़ाने के लिए समाज में व्यापत, अंधविश्वास, कुरोतियों, पाखण्डों से दूर रहकर सकारात्मक कार्यों के साथ ही शिक्षा को बढ़ावा दें। उन्होंने कहाकि पढ़ाई, दवाई, सिंचाई, कमाई मूल जरूरत होती है। जिसको प्रदेश व देश की सरकार ने सभी को आगे बढऩे के लिए कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता से रखा गया है। उन्होंने ने बताया कि पढ़ाई के लिए अनेकों लाभपरक कल्याणकारी कार्यक्रमों के माध्यम, दवाई के लिए प्रधानमंत्री आयुषमान भारत, सिंचाई के लिए राज्य, अतर राज्य नदियों से सम्पर्क और समझौते, नहर, नलकूपों आदि से किसान को लाभान्वित करना तथा कमाई के लिए केन्द्र सकार की मुद्रा योजना, स्र्टाटअप इंडिया आदि योजनाएं चला रखी है जिनका युवा व महिलाए लाभ लेकर अपनी कमाई का साधन मजबूत कर परिवार समाज, प्रदेश व देश को मजबूत करें। सिंचाई मंत्री ने कहा कि वहीं देश मजबूत होता है। जहां सिंचाई की अच्छी व्यवस्था हो। यूपी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपनों का प्रदेश है। देश की तरक्की तब होगी। जब ग्रामीण, ग्रामों व किसानों की तरक्की होगी। किसानों की तरक्की के लिए सिंचाई के साथ ही अच्छी खाद व उत्तम किस्म के बीज जरूरी है। जिसकी प्रदेश व देश में कोई कमी नही है। रायबरेली की हर नहर को पानी मिलेगा। टेल तक पहुंचाया जायेगा जिससे किसान की खेती अच्छी होगी। नलकूपों के माध्यम से भी सिंचाई के पुख्ता इन्तजाम किए गए हैं। देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री गरीब किसान शोषित वंचित आदि का दर्द भाली-भाति समझा है। है। उन्होंने बताया कि समाज को परिवर्तन करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा। उन्नाव से आये समाजसेवी विनोद सिंह लोधी ने भी संबोधित करने हुए संविधान शिल्पी, भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर को याद करते हुए कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के
लिए बाबा साहब के शिक्षित बनों सगठित बनो व संघर्ष को अपना कर सुत्रवात के अनुरूप आगे चलना होगा ताकि समाज व देश का विकास को अधिक गति मिले। लालता प्रसाद, कंचन लोधी, रामफेर लोधी, राहूल लोधी आदि मौजूद रहे।

Previous articleएडीओ पंचायत को दी गई भावभीनी विदाई
Next article‘एक शाम-रायबरेली के नाम’ से सजेगी महफिल, डिप्टी सीएम केशव मौर्य होंगे चीफ गेस्ट