केन्द्र के वित्त राज्यमंत्री ने प्रधान डाक घर में किया इस नई सेवा का शुभारम्भ
रायबरेली। भारत सरकार के वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने प्रधान डाक घर के प्रांगण में डाक विभाग द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट बैक सेवा का शुभारम्भ फीता काटकर किया। समारोह की अध्यक्षता प्रधान डाक घर के अधीक्षक रायबरेली मंडल आरसी श्रीवास्तव द्वारा की गई। शनिवार को ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इण्डिया पोस्ट पेमेन्ट्स बैंक 650 शाखाओं का भी नई दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम में उद्दघाटन किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा कि अब पोस्ट ऑफिस का डाकिया डाक लाया के साथ ही बैंक भी लाया है। जिससे गांवों के दूरदराज के आमजन लोगों का खाता नि:शुल्क के साथ ही सिर्फ अगुठे के हस्ताक्षर द्वारा खुल जायेगा। साथ तत्काल बैंक खाता धारक को क्यूआर कार्ड भी तत्काल मिल जायेगा। आईपीपीबी के शुभारम्भ से देश के आम नागरिकों को डिजिटल के साथ ही घर बैठे बैकिंग की सुविधा प्राप्त होगी। लोग एक फोन करके पैसे की निकासी व जमा कर पाये गये।
प्रधान डाक घर में इस सेवा की शुरूआत करते हुए देश के वित्त राज्यमंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने कहा कि आईपीपीबी का उद्देश्य आमजन की वित्तीय समृद्धि व उसकी उन्नति की ओर ले जाना है क्योकि यह बैंक आम जन की आर्थिक स्वतंत्रता, आप का बैंक, आपके द्वारा है। शहर में जवाहर विहार, बछरावां, थुलेडी आदि डाकघरों में यह सेवा शुरू कर दी गई है और 31 दिसम्बर तक सभी में प्रारम्भ कर दी जायेगी। उन्होंने कहा कि इस सेवा से लघु व्यवसाय, विद्यार्थी किसान एवं डीवीडी लाभार्थी, शहरी प्रभासी, वरिष्ठ नागरिक, गृहणी, ग्रामीण प्रभावक आदि को तत्काल लाभ मिलेगा। डाकियों की टीम आईपीपीबी कर्मचारियों को गांव में वित्तीय साक्षरता पैसे का लेन-देन आदि देने में खुशी होगी। आईपीपीबी सेवा करने में मद्दगार साबित होगा। भारतीय डाक विभाग का दायरा देश के कोने-कोने में फैला है। इस मौके पर मंत्री ने सात खाताधारकों को क्यूआर कार्ड भी दिया तथा आईपीपीबी का विशेष डाक टिकट का मोचन भी किया। वित्त राज्यमंत्री ने इसके अलावा महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी साथ ही एलईडी पर दिखाये जा रहे प्रधानमंत्री के नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम के सीधे प्रसारण को देखा। इस मौके पर विधायक राम नरेश रावत, धीरेन्द्र बहादुर सिंह, दल बहादुर कोरी, जिला पंचायत अध्यक्ष, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव पाल, मैनेजर सुमित भटनागर, एडी सूचना प्रमोद कुमार, एसडीएम सदर प्रदीप वर्मा, पोस्ट मास्टर श्रवण कुमार, मीना पाण्डेय आदि मौजूद रहे।