विद्यालय के ऊपर से हाई वोल्टेज लाइन हटाने की मांग हम बालक हैं। नादान विनती सुन लो बिजली विभाग

134

सरेनी रायबरेली।क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय सिघौरतारा का मामला प्रकाश में आया है जहां नौनिहाल मौत के मुहांने में रहते हुए पठन पाठन करने को मजबूर है। मामला सरेनी क्षेत्र के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सिघौरतारा का है जहां प्राथमिक विद्यालय प्रांगण के ऊपर से गई 11000 हजार लाइन से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं

।विदित हो कि पूर्व में दो बार हाई वोल्टेज लाइन के तार नीचे जमीन पर गिर चुके हैं जिसमें छोटे छोटे बच्चे दो बार दुर्घटना का शिकार होने से बाल बाल बचे।वहीं अध्ययन कर रहे नौनिहालों के अभिभावकों ने विद्यालय के ऊपर से लाइन हटवाये जाने की कई बार मांग की किंतु विद्युत विभाग है कि मूकदर्शक की भांति सिर्फ तमाशाई बना हुआ है।शायद विद्युत विभाग निष्क्रिय की भूमिका में रहते हुए किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार कर रहा है। अभिभावकों एवं क्षेत्र के लोगों ने विद्यालय के ऊपर से हाई वोल्टेज लाइन के तार हटाए जाने के साथ ही विद्यालय में बाउंड्री वॉल बनवाये की मांग की है।

अनुज मौर्य/सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleतिलक चढ़ाने जा रहे बाइक सवार युवकों को कार चालक जोरदार टक्कर मारी,दोनों युवक की हालत गम्भीर
Next articleएक साल पहले दिए गए पत्र पर चेत जाता अगर प्रशासन तो ऐसा न होता