विधानसभा सरेनी 182 के टिकट पर टिकी जनता की निगाहें

331

विधानसभा सरेनी 182-में मुख्य मुकाबला किसके बीच होगा अभी स्पष्ट नहीं

अधिकांश राजनीतिक दलों द्वारा अभी तक नहीं घोषित किया गया है उम्मीदवार

क्षेत्र में बाजारों,होटलों,चौराहों पर टिकट को लेकर ही सुनाई पड़ रही है चर्चा

लालगंज(रायबरेली)!आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से राजनीतिक सरगर्मी बढ़ रही है!अधिकांश राजनीतिक दलों द्वारा अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है!जिससे अभी अनुमान ही लगाया जा रहा है!फिलहाल क्षेत्र में बाजारों, होटलों,चौराहों पर टिकट को लेकर ही चर्चा सुनाई पड़ रही है!सरेनी के लिए भाजपा,सपा, कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों ने अभी तक अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है! समर्थक आपस में खुलकर चर्चा करते हैं,किंतु अंत में इसी बात पर चर्चा रुक जाती है!पार्टी का फैसला ही मान्य होगा!सरेनी विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान समय में भाजपा का विधायक है,हालांकि प्रत्याशी को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है!सपा जीत हासिल करने के लिए पूरी तरह से तैयारी में लगी हुई है,तो बसपा भी पीछे नहीं है वह भी चुनावी मैदान में ताल ठोकती हुई नजर आ रही है! कांग्रेस भी जिताऊ उम्मीदवार घोषित करना चाहती है,फिलहाल जनता ने किसको वोट देने का मन बनाया है,अभी तक अनुमान लगाना मुश्किल है!

संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleछत पर पैर फिसलने से युवती छत से सड़क पर गिरी
Next articleचुनाव में माहौल बिगाड़ने वालों की खैर नहीं-महिपाल पाठक