रायबरेली- विधिक साक्षरता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को मूल अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया ।विकास खण्ड अमावां के बूढनपुर सिधौना कचौदा नानकारी हैबतमऊ सहित डेढ़ दर्जन ग्रामों में विधिक साक्षरता कार्यक्रम की अगुआई सहायक विकास अधिकारी सहकारिता व खण्ड प्रेरक शरद चन्द्र तिवारी ग्राम पंचायत सचिव द्वारा की गई । कार्यक्रम में श्री सिंह द्वारा ग्रामीणों को संविधान प्रदत्त मौलिक अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी गयी जैसे शैक्षिक आर्थिक सामाजिक राजनैतिक न्याय विचार अभिव्यक्ति विश्वास धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्रदान करते हैं। शरद तिवारी ने रंगोली व रैली निकाल कर ग्रामीणों को जागरूक करने का सार्थक प्रयास किया । इस अवसर पर ग्राम पंचायत सचिव आशुतोष गुप्ता नाहिद अनवर महेन्द्र शुक्ला भवरेश कुमार साहू पंचायत सहायक सफाई कर्मचारी सचिन कुमार शरद तिवारी सहित ग्रामों से ग्रामीणों ने प्रतिभाग किया ।
एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट