विवाद में चली गोलियां, दोनों पक्षों से आधा दर्जन घायल

342

रायबरेली। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के श्रद्धा के पुरवा में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मामूली बात को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए देखते ही देखते लाठी-डंडे कुल्हाड़ी व गोलियां चलनी शुरू हो गई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची डायल-100 पुलिस ने दोनों को आनन-फानन नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर पहुंचाया। जिसमें विष्णु पुत्र राम अयोध्या सिंह व धुन्नीलाल (45) पुत्र सुखदेव को हाथ में गोली लगी। जिन्हें आनन-फानन जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया, वहीं चंद्रवती (55) पति चंद्रशेखर, ज्योति (18) पुत्री चंदशेखर, लालता सिंह पुत्र शक्षा सिंह, चंद्रशेखर (45) पुत्र लालता सिंह, गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिनको उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया हैं। वहीं इलाज कर रहे डाक्टर अभिषेक ने बताया 100 नंबर पुलिस छह लोगों को लेकर आई जिसमें दो लोगों को गोली लगी चार अन्य गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया।

Previous articleसंपर्क मार्ग बह जाने से आवागमन में असुविधा
Next articleमेट्रो सिटी के बाद रायबरेली पुलिस में भी ई-पेमेन्ट शुरू