वीर सावरकर जयंती कार्यक्रम का धूमधाम से हुआ आयोजन

89

रायबरेली- वीर सावरकर जयंती कार्यक्रम कोडरस बुजुर्ग मे आयोजित हुआ। नेहरू युवा केंद्र रायबरेली द्वारा ग्राम कोडरस बुजुर्ग में सिलाई कढ़ाई केन्द्र पर वीर सावरकर जयंती कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला युवा अधिकारी गोपेश पाण्डेय ने सावरकर जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गोपेश जी ने बताया कि सावरकर जी ने भारत की स्वतंत्रता में योगदान की जानकारी दी व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में केन्द्र की सराहना की और बालिकाओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया। परियोजना अधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार ने बताया कि महिलाएं सिलाई से हुनरमंद होकर अपने समाज के उत्थान में अहम भूमिका का निर्वाह करती हैं जिससे परिवार के आर्थिक मदद करने में सक्षम होती हैं। खण्ड प्रेरक शरद चन्द्र तिवारी ने कहा कि सिलाई कढ़ाई से महिलाओं को आत्मनिर्भर होती है जिससे वे अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए अपने परिवार के सदस्यों से आर्थिक मदद न लेकर स्वयं सक्षम होती हैं और महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहन प्रदान करती है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक आशीष कुमार सुधीर कुमार गौरव पाण्डेय केन्द्र संचालिका शशि सिंह सबीना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नीरज कुमार पंचायत सहायक लवकुश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleअमृत सरोवर के निर्माण हेतु हवन पूजन कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हुआ
Next articleएक बार फिर जागा अनशनकारी बाबा के अंदर का जिन्न