व्यापारियों की मेहनत लाई रंग शनिवार से शुरू हो जाएगा सर्विस रोड व नाली का निर्माण कार्य

148

एनएचएआई के खिलाफ व्यापारियों व मोहल्ले वासियों में भारी आक्रोश

ऊँचाहार रायबरेली
आखिरकार ऊँचाहार व्यापार मंडल (बग्गा गुट) की मेहनत रंग लाई लगातार ऊंचाहार के रेलवे क्रॉसिंग पर हो रहे ओवर ब्रिज निर्माण से हो रही व्यापारियों की समस्याओं को उठाते हुए व्यापार मंडल ने कई बार अधिकारियों से मुलाकात की जिस पर उन्हें तारीख पर तारीख ही मिलती रही लेकिन समाधान नहीं निकला जिस से ऊबकर व्यापारी नेताओं ने जिले के डीएम से मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याएं बताई और एक ज्ञापन सौंपा जिस पर जिले के डीएम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए तत्काल एनएचएआई के पीडी को निर्देशित किया था कि बृहस्पतिवार तक मौके पर पहुंचकर व्यापारियों की समस्याओं का समाधान करें डीएम के निर्देश पर एनएचआई अधिकारी व प्रोडक्ट इंचार्ज अली साहब इंजीनियर एके शर्मा मौके पर पहुंचे और व्यापार मंडल पदाधिकारियों को साथ लेकर मौके का निरीक्षण किया इसके बाद सभी व्यापारी व अधिकारी तहसील पहुंचें और एसडीएम के साथ बैठक की एसडीएम ने अवर अभियंता दिलीप कुमार को बुलाया और जो रास्ते में विद्युत पोल से सर्विस रोड बनाने में समस्या आ रही थी उस मुद्दे पर बात की पूरी सहमत होने के बाद एनएचएआई के अधिकारियों द्वारा शनिवार से हर हाल में अनिल मेडिकल स्टोर से ज्ञान बाबा पेट्रोल पंप तक सर्विस रोड व नाली निर्माण कार्य शुरू कराने की बात कही व्यापारियों में काफी आक्रोश देखने को मिला व्यापारियों का कहना है कि यह अंतिम चेतावनी है व्यापार मंडल व व्यापारियों व निवासियों की जब तक यह निर्माण कार्य शुरू नहीं करते तब तक अनिल मेडिकल स्टोर के आगे अभी खुदाई होनी है सभी व्यापारी आगे खुदाई नहीं होने देंगे इस मौके पर प्रोजेक्ट इंचार्ज अली साहब इंजीनियर ak शर्मा, व्यापार मंडल अध्यक्ष व वि.सभा प्रभारी धर्मेंद्र मौर्य, महामंत्री राजू सोनी, उपाध्यक्ष हरिशंकर साहू, मीडिया प्रभारी शिवकुमार गुप्ता, कोषा अध्यक्ष एजाज अहमद ,संयुक्त सचिव मोहम्मद असलम , राजेश साहू, रमेश कौशल , नीरज अग्रहरी, रामनिवास गुप्ता, प्रेम नारायण गुप्ता मौजूद रहे ।

मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleमोबाइल की दुकान में तोड़फोड़ कर रुपए छीनने का लगाया आरोप
Next articleजगतपुर कोतवाली का पुलिस अधीक्षक ने किया वार्षिक निरीक्षण