व्यापारी डीह में भी करें साप्ताहिक बंदी: पवन

327

डीह (रायबरेली)। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल डीह की मासिक बैठक सुंदरगंज चौराहे पर आयोजित की गई। बैठक में सैंकड़ों व्यापारियों ने मुख्य रूप से साप्ताहिक बंदी व कांटा-बांट व फूड लाइसेंस लेने पर चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष पवन अग्रहरि ने कहा कि त्यौहार आते ही अधिकारी व्यापारियों से अवैध वसूली करके व्यापारियों  को परेशान करते है। अपने प्रतिष्ठान की साफ सफाई व अपने यहां बिकने वाले खाने योग्य समान को शुद्धता से बनाये। उसके बाद भी कोई अधिकारी व्यापारियों को परेशान करेगा तो बर्दास्त नहीं किया जायेगा। ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि बंदी को लेकर सभी व्यापारियों से उनकी राय जानने के बाद साप्ताहिक बंदी की जाएगी। व्यापारी जो अकेले है वो भी अपना कार्य व कानपुर व रायबरेली से एक दिन बन्दी करके सुगमता से कर सके। इस अवसर पर सतेंद्र सिंह, राजेश अग्रहरी, मनोज सिंह, कमलेश अग्रहरी, मो चांद शेख, लालता, रागेन्द्र अग्रहरी, जुगल किशोर, मो. राहिल आदि अन्य व्यापारी मौजूद रहे।

Previous articleगंदगी के बीच हो रही बच्चों की पढ़ाई
Next articleचार साल बाद खत्म हुआ इंतजार, एम्स में ओपीडी कल से