शरद पूर्णिमा के अवसर पर जान जोखिम में डालकर गंगा नदी की सैर करते श्रद्धालु प्रशासन अनजान

75

डलमऊ (रायबरेली)। रविवार को शरद पूर्णिमा के अवसर पर डलमऊ गंगा घाट पर आए गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में नौका विहार करते हुए अपनी जान को जोखिम में डालकर सैर करते नजर आए जबकि प्रशासन द्वारा डलमऊ गंगा में बढ़े जलस्तर को लेकर के गंगा नदी में सैर करने के लिए प्रशासन द्वारा रोका गया था लेकिन श्रद्धालुओं ने अपनी जान को जोखिम डालकर गंगा में नौका विहार द्वारा सैर करते नजर आए वहीं डलमऊ प्रशासन द्वारा लापरवाही हेतु गंगा नदी में सैर करते नहीं रोका गया और गंगा नदी में श्रद्धालु सैर करते नजर आते हुए दिखे डलमऊ प्रशासन द्वारा इस लापरवाही से बड़ी घटना घटित हो सकती थी।

अनुज मौर्य/विमल मौर्य

Previous articleरावण के वध के साथ खत्म हुआ रावण का अहंकार
Next articleबारूद के ढेर में बछरांवा ,मंडरा रहे खतरों के बादल, कभी भी हो सकती हैं बड़ी दुर्घटना