शादी के बाद भी कागजों पर अवैध रूप से काम कर रही रोजगार सेवक

635

ऊंचाहार रायबरेली
कहते हैं कि अगर शासन प्रशासन में अच्छी पकड़ हो तो कानून कोई मायने नहीं रखता चाहे जितना गलती करो अगर अधिकारी आपके साथ है तो कोई कुछ भी नहीं बिगाड़ सकता जी हां हम बात कर रहे हैं ऊंचाहार विकासखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोपालपुर उधवन की जहां पर ब्लॉक अधिकारियों की मेहरबानी से पिछले 10 वर्षों से अवैध रूप से रोजगार सेवक की तैनाती का मामला प्रकाश में आया है जहां के सैकड़ों ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में हस्ताक्षर कर जिले के मुखिया को भेज कर कार्यवाही की मांग की है दरअसल उक्त गांव के ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम सभा में पूर्व में तैनात रोजगार सेवक शांति देवी की 10 वर्ष पूर्व शादी हो चुकी है उसी के जगह पर तभी से उसका भाई अवैध रूप से रोजगार सेवक का कार्य देख रहा है साथ ही मनरेगा की आईडी व पासवर्ड भी इसी के मोबाइल से संचालित है साथ ही सरकारी अभिलेखों में उसी के द्वारा जाली हस्ताक्षर भी बनाए जाते हैं मजे की बात यह है कि 10 वर्ष बीत चुके हैं परंतु ना तो अभी तक इस मामले में ग्राम विकास अधिकारी की नजर पड़ी है ना तो खंड विकास अधिकारी की इन्हीं अधिकारियों की मेहरबानी से अवैध रूप से कार्य करने वाले रोजगार सेवकों की मौज है।

अनुज मौर्य/मनोज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleहनुमान गढी मन्दिर पर बच्चो ने किया विशाल भन्डारे का आयोजन,भक्तो ने खूब चखा प्रसाद
Next articleआखिर बिन दुल्हन क्यो लौट गई बारात