बछरावां (रायबरेली)। शासन के आदेश पर तहसीलदार विनोद सिंह द्वारा बनाई गई 7 सदस्यी एंटी भू माफिया टीम ने बछरावां चौराहे से लेकर लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहुरावां गांव तक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे के सरकारी गाटों पर किए गए अवैध कब्जे और अतिक्रमण का चिन्हांकन किया। एंटी भू माफिया टीम ने क्रमशः राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित सभी गाटों पर जांच कर जो अवैध कब्जे दार पाए गए उनके अवैध कब्जे के रकबे का विवरण एंटी भू माफिया टीम के द्वारा रजिस्टर में नोट किया गया। तहसीलदार विनोद सिंह ने बताया कि क्षेत्र में लगातार अभियान चलाकर ग्राम सभा के सरकारी तालाब ,चरागाह ,खलिहान ,ऊसर ,बंजर भूमियों पर अवैध कब्जे करने वाले लोगों को चिन्हित किया जाएगा और फिर इन अवैध कब्जेदारों को बेदखल किया जाएगा ।एंटी भू माफिया टीम ने तहसीलदार विनोद सिंह नायब तहसीलदार रामकिशोर के निर्देशन में राजस्व निरीक्षक रामकिशोर लेखपाल राजेश तथा अन्य पांच लेखपालों ने बिंदुवार सरकारी गाटों की जांच की।
रिपोर्ट अनुज मौर्य/अनूप कुमार सिंह