रायबरेली। शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने बाबरी मस्जिद की शहादत को काला दिवस के रूप में मनाया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज करवाया। पार्टी के जिलाध्यक्ष आफताब अहमद (रज्जू खान) एडवोकेट ने कहा कि छह दिसम्बर 1992 देश के इतिहास में काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा। इसी दिन कार सेवकों ने भारतीय संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए बाबरी मस्जिद को शहीद कर दिया था और देश को दंगे में झोक दिया था। काला दिवस मनाने में जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा अर्शी खान, जिला महासचिव करन जोगले, अजय यादव, आशू पठान, धर्मेन्द्र यादव, शकील पहलवान, खुर्शीद अली, संदीप, रामहर्ष, राम कुमार, जय शंकर त्रिवेदी, लाल बहादुर, राघवेन्द्र यादव, आमिर खान, नियाज, मासूम, महबूब, फरहान, मोनू आदि लोग मौजूद रहे।