तिलोई,अमेठी –तहसील तिलोई के अंतर्गत ग्राम सभा बारकोट स्थित ब्रह्मम देव के स्थान पर बना विशाल मनमोहक आकर्षित करने वाले तलाब पर किया गया विशाल भण्डारे का आयोजन ,बताते चले की ये कहावत यहा पर सार्थक होती है,की मजहब नही सिखाता आपस मे बैर रखना,हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सब है आपस मे भाई भाई। ये उस समय देखने को मिला जब तिलोई तहसील के ग्राम सभा बारकोट मोहम्मद रफीक ग्राम प्रधान अपने दर्जनो साथियों के साथ तन मन धन से सुबह से ही ब्रह्म देव स्थान गांव के निकट प्रसाद वितरण करवाने मे लगे रहे।बारकोट निवासी जगदेव उर्फ जग्गू पूर्व कोटेदार, राजेन्द्र कोटेदार खेलावन बाब के नेतृत्व मे ये भन्डारे का कार्यक्रम सुबह से चालू हुआ यही नही बाबा के स्थान पर दर्शन करने वाले भक्तगण बच्चो का सुबह से ही ताता लगा है। बडे ही चाह से मासूम बच्चे सहित महिला पुरूष हल्वा प्रसाद के रूम मे लेकर ग्रहण कर रही है। स्थान के समीप सैमसी, बारकोट रमई पूरे राजा सबितापुर लालगज आदि कई ग्राम सभाओ के भक्तगणो ने खूब चखा प्रसाद खास बात ये है की तलाब की खोदाई व आकर्षित करने वाला हरे भरे किनारे बाडर के रूप मे फलदार वृछ लगे लोगो के मन को मोहना वाला ये बडा ही सुन्दर दृश्य लगता है जिसका पूरा श्रय्य सरकार की मंशा को रखते हुए ग्राम प्रधान मोहम्द रफीक को जाता है। जो अपने ग्राम सभा के लिये सरकार की हर योजना जनता तक पहुंचाने मे तात्यर्पर आगे रहते है।।
शैलश नीलू रिपोर्ट