संक्रमण की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थलों पर कराई गई फागिंग

60

ग्राम पंचायत स्तर पर सुनिश्चित किए जाएंगे पुख्ता इंतजाम प्रधान प्रतिनिधि-राजेश फौजी

लालगंज-रायबरेली-विकास खंड डलमऊ क्षेत्र के ग्राम पंचायत ऐहार मे प्रधान विद्यावती यादव के द्वारा सर्वजनिक स्थानों पर कराई गई फागिंग संक्रमण की रोकथाम के लिए सार्वजनिक स्थानों पर कराई फागिंग कोरोना वायरस जैसी बीमारियों के संक्रमण के रोकथाम के लिए फागिंग मशीन से सार्वजनिक स्थानों पर फोगिंग करायी बताते चलें श्री बाबा बाल्हेश्वर मंदिर पुजारी पंडित झिलमिल जी महराज मंत्रोच्चार के साथ फागिंग मशीन का शुभारंभ किया मंदिर परिसर से लेकर आसपास के क्षेत्र मे फागिंग कराई गई जिससे बीमारियां न हो कोरोना वायरस और बारिश के समय मे मच्छरों का खतरा बढ़ जाता है। जिसको लेकर सर्वजनिक स्थानो सहित ग्राम पंचायत क्षेत्र में फागिंग कराया गया प्रधान प्रतिनिधि राजेश फौजी ने बताया कि बीमारियों से निपटने के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित किए जाएंगे बारिश के समय मे मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा रहता इसलिए अन्य इंतजामों की तरह स्वच्छता पर भी जोर दिया जा रहा है।बारिश के मौसम में मौसमी बीमारियों के संक्रमण का खतरा बढ जाता हैं। इसलिए लोगों को अपने आसपास साफ-सफाई प्रतिदिन सुचारू रूप से करनी चाहिए जिससे संक्रमण से बचा जा सके। इस मौके पर पंडित झिलमिल जी महराज दीपक गुप्ता एडवोकेट भोला यादव दिनेश कुमार गंगासागर वर्मा भोला बाबू लवलेश कुमार आदि मौजूद रहे।

संदीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleऔर जब पुलिस ने पकड़ा भारी मात्रा में सरकारी खाद्यान्न का जखीरा
Next articleमनरेगा मजदूर 22 सितंबर को बीडीओ कार्यालय आराजी लाईन पर देंगे धरना