सडक़ पर गिरने से वृद्ध की मौत

275

बछरावां (रायबरेली)। बकरी चरा रहे 60 वर्षीय वृद्ध की सडक़ पर गिरने से मौत हो गई। परिजनों ने स्थानीय थाने में तहरीर देकर शव को चिकित्सीय परीक्षण के लिए मांग की है। प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला मृतकों के परिजनों की तहरीर पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेन गांव में विदित हो कि बीती शाम छोटेलाल पुत्र सरजू सडक़ किनारे  बकरियों को चरा रहा था। तेज-हवाओं व बारिश के चलते वह सडक़ से इधर-उधर बचाव के लिए भागने का प्रयास कर रहा था। तभी वह सडक़ पर गिर गया। जिससे उसके सर पर गंभीर चोटें आई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक जीडी शुक्ला ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा। आगे की कार्यवाही पीएम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

Previous articleट्रैक्टर-ट्राली पलटने से दर्जन भर मजदूर घायल
Next articleविधायक ने पढ़ाया छात्रों को शिक्षा व शिक्षकों को शिष्टता का पाठ