सपाईयों ने निकाला कैंडल मार्च

110

महराजगंज रायबरेली
प्रदेश क़े हाथरस जिले में 19 वर्षीय दलित युवती क़े साथ सामूहिक दुष्कर्म से हुई मौत पर आक्रोशित सपाईयों ने विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज एवं ब्लाक प्रमुख बछरावा विक्रांत अकेला क़ी अगुवाई में पुलिस चौकी तिराहे क़े पास कैंडिल मार्च का आयोजन कर मृतका क़ी आत्मा क़ी शांति को दो मिनट का मौन रखा।
आयोजित कैंडिल मार्च में विधानसभा अध्यक्ष राकेश त्रिवेदी उर्फ आलू महराज ने कहा क़ी भाजपा सरकार प्रदेश में अपराध रोक पाने में पूरी तरह असफल है। योगी सरकार क़ी नीति क़े चलते लगातार हत्या, बलात्कार क़े मामले सामने आ रहे है। वही ब्लाक प्रमुख विक्रांत अकेला ने कहा क़ी प्रदेश सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले क़ी सुनवाई कर बलात्कारियों को तत्काल फांसी दिलावे एवं मृतक बेटी क़े परिजनो को एक करोड़ क़ी सहायता सरकार प्रदान करे जिससें परिजनो को न्याय मिल सके। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार क़े खिलाफ जम कर नारेबाजी क़ी। मौके पर जिला सचिव वीरेन्द्र यादव धीरज यादव,अभिषेक यादव, सुधीर साहू, अनस, अभिषेक यादव, इमरानुल हक,राम लखन अवधेश यादव सहित दर्जनो सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एडवोकेट अशोक यादव रिपोर्ट

Previous articleडीएम साहब इस समस्या का हल करवा दो! नहीं तो फिर इस कोविड-19 से कोई नहीं बचेगा
Next articleपत्रकारों ने सुरक्षा कानून बनाये जाने को लेकर राज्यपाल को भेजा ज्ञापन