सफाई कर्मचारियों के आगे नतमस्तक हुई पालिका, मानी मांगें

123

मांगों के आश्वासन पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने एक माह के लिए स्थगित किया आंदोलन

रायबरेली। विगत तीन माह से अपनी बारह सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शनरत सफाई कर्मचारियों को नगर पालिका परिषद ने आष्वासन दिया है कि जल्द समस्याओं का निराकरण कर दिया जायेगा। साथ ही मांगों को भी नपाप ने मान लिया है। इसके बाद अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने एक माह के लिए आन्दोलन को स्थगित कर दिया है। संघ ने कहा कि यदि वादा खिलाफी हुई तो पुनः आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया जायेगा।
गौरतलब है कि अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले सफाई कर्मियों ने मांगों को लेकर चल रहे आंदोलन के क्रम में नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी, नगर पालिका अध्यक्ष एवं कर्मचारी नेता दिनेश बाल्मिकी और शिवशंकर बाल्मिकी के मध्य 12 सूत्रीय मांगो पर घंटों विचार-विमर्श हुआ, जिसके बाद सभी मांगों को स्वीकार कर लिया गया। जो मांगे शासन द्वारा पूर्ण होनी हैं उनके लिए सार्थक प्रयास किये जायेंगे। कर्मचारी नेता दिनेश बाल्मिकी ने आंदोलन को एक माह तक स्थगित किये जाने की घोषणा की। उन्होंने कहा की पालिका प्रशासन ने निर्गत पत्र के माध्यम से निम्न प्रकार से आपकी मांगों को एक माह में निस्तारित करने को आश्वस्त किया है। जिसमें ठेके पर लगे सफाई कर्मचारियों के मानदेय से पीएफ के नाम पर काटी जा रही धनराशि का लिखित ब्यौरा न देने पर पालिका की ओर से ठेकेदार को नोटिस जारी कर दी गयी है, ठेकेदार द्वारा दो माह का पीएफ धन जमाकर चालान उपलब्ध कराया जा चुका है। शेष माह के धन को जमा कराने के लिए एक माह का समय मांगा गया है। संविदा कर्मियों को बढ़े मानदेय और 2011 के लंबित पड़े एरियर का प्राथमिकता से भुगतान किया जायेगा। सीवर सफाई का कार्य कर रहे कर्मियो को हेलमेट, दस्ताना, मास्क आदि सुरक्षा किट उपलब्ध करायी जा रही है। यदि सफाई हवलदार द्वारा बिना किट के कर्मियों से कार्य लिया जाता है तो उसके विरुद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। शेष छह मांगों को पूर्ण कराये जाने के लिए पालिका द्वारा शासन को अवगत कराते हुए निस्तारित कराये जाने का प्रयास किया जायेगा। सुनील कुमार सफाई कर्मचारी को वार्तानुक्रम में मुख्य कार्यालय से सम्बद्ध किये जाने पर आपसी सहमति प्रदान की गयी। जिलाध्यक्ष वशंकर बाल्मिकी ने कहा की यदि नगर पालिका द्वारा पूर्व की भांति इस बार भी हमें छला गया तो परिणाम विध्वंसकारी होंगे। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष चन्दन बाल्मिकी, नगर सचिव सुनील बाल्मिकी के साथ सैकड़ों की तादात में महिला-पुरुष सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।

Previous articleसाइकिल चोर को पकडकर छोड़ा
Next articleनीरज मौर्या बने जन अधिकार पार्टी के नगर अध्यक्ष