महराजगंज रायबरेली।
कोरोना जैसी महामारी के दौरान भी अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों तक देश विदेश की खबरें पहुंचा रहे समाचार पत्र वितरको को ग्रामीण क्षेत्रों में भी जमकर सराहना मिल रही है। उनके उत्साहवर्धन व मदद के लिए लोग अपने हाथ आगे बढ़ा रहे हैं। इस दौरान उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह क़ी प्रेरणा से शनिवार को सुबह पहुंचकर विजय हर्बल फार्मा स्यूटिकल के प्रोपराइटर सुरेश चंद्र वर्मा व उनके पुत्र संकल्प वर्मा ने हाकरो क़ी मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़ाएं।
महाराजगंज क्षेत्र के 10 समाचार पत्र वितरकों को राशन किट देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान सुरेश चंद्र वर्मा ने कहा कि वह महाराजगंज ब्लॉक ही नहीं बल्कि तहसील क्षेत्र के बछरावां व शिवगढ़ क्षेत्रों में भी घर-घर अखबार पहुंचाने वाले कर्म योगियों को वैश्विक महामारी के दौरान मदद करते रहेंगे ।उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए वह अपनी कंपनी का काढ़ा भी घर- घर पहुंचाने व लोगों को पिलाने का काम करेंगे। जिससे हम क्षेत्र के लोगों की इम्यूनिटी मजबूत करके कोरोना जैसे संक्रमण से लड़ने की क्षमता विकसित कर सकेंगे ।उन्होंने कहा कि यह काम जल्द ही अभियान चलाकर किया जाएगा। इसके लिए उन्होंने उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह से भी सहमति प्राप्त कर ली है।
अशोक यादव रिपोर्ट