समाज को नई दिशा देती है पत्रकारिता:एसडीएम विजय कुमार

97

संदेशवाहक के प्रेस कार्यालय का लालगंज मे हुआ उद्घाटन

लालगंज रायबरेली। सोमवार को लालगंज में हिंदी दैनिक समाचार पत्र संदेशवाहक के प्रेस कार्यालय का उद्घाटन मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी लालगंज विजय कुमार ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम मे थानाध्यक्ष लालगंज राजेश सिंह व एबीपी न्यूज के जिला प्रभारी डॉ० पंकज सिंह विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारे सभी अतिथियों को फूल मालाओं व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

प्रेस कार्यालय के उद्घाटन पर क्षेत्र के समस्त पत्रकारों समाचार पत्र के तहसील संवाददाता अजय प्रताप सिंह को शुभकामनाएं दी। कार्यालय के उद्घाटन से आम जनता की पीड़ा,उत्पीड़न,शोषण, अन्याय के खिलाफ क्रांति आने की संभावना लोगों द्वारा जताई जा रही है। कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर दैनिक समाचार पत्र संदेशवाहक के जिला प्रभारी बबलू सिंह अंगारा ने कहा कि आम जनमानस के मन में अपनी पीड़ा, अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचार तथा उत्पीड़न के खिलाफ खबरें प्रमुखता से प्रकाशित करना इस समाचार पत्र के प्रति सूर्योदय की पहली आशा की किरण साबित होगा। वहीं संदेश वाहक समाचार के संवाददाता अजय प्रताप सिंह ने कहा कि लोगों की उम्मीदों के अनुरूप उनकी पीड़ा या उनका दर्द इस समाचार पत्र में प्रमुखता से प्रकाशित किया जाएगा क्योंकि यह समाचार पत्र जनहित की खबरों से कभी भी समझौता करने वाला नहीं है। इस मौके पर तमाम बुद्धिजीवी, वरिष्ठ पत्रकारों, एवं प्रशासनिक वर्ग के लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सन्दीप फ़िज़ा रिपोर्ट

Previous articleकैबिनेट मंत्री के जन्मदिन के अवसर पर किया गया कंबल का वितरण
Next articleसलमान खुर्शीद के विरुद्ध परमहंस आचार्य ने कोर्ट में दिया एफ•आई•आर• दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र