सरकार और जिला प्रशासन अधिवक्ताओं के लिए शीघ्र कराएं चेंबरो का निर्माण- गोविंद चौहान

39

रायबरेली-समाज को न्याय दिलाने वाले समाज में न्याय की प्रतिमूर्ति कहे जाने वाले अधिवक्ताओं की स्थिति जनपद रायबरेली की दीवानी कचहरी में आकर आपको बखूबी समझ में आ जाएगी जहां सरकार एक ओर अधिवक्ताओं से उनका वोट लेने का काम करती है वही दूसरी ओर अधिवक्ताओं की बेहतरी के लिए किसी प्रकार का कोई कदम उठाने से बचती रहती है।
वर्तमान समय में जनपद रायबरेली की दीवानी कचहरी में काफी लंबे समय से अधिवक्ताओं को अपने चेंबरो के लिए बाट जोहनी पड़ रही है चेंबर के अभाव में अधिवक्ता मजबूरन लोहे की टीनो के नीचे इस चिलचिलाती गर्मी में बैठने पर विवश है सरकार और जिला प्रशासन को चाहिए कि शीघ्र समाज को न्याय दिलाने वाले न्याय के इन परियों को जो 45,46 डिग्री के तापमान में है लोहे की टीन के नीचे बैठकर किसी तरह से अपने जीवन यापन की जद्दोजहद कर रहे हैं उनके लिए शीघ्र ही स्थाई चैंबरो की व्यवस्था की जाए जिससे अधिवक्ताओं की जो दुर्दशा हो रही है उस दुर्दशा से अधिवक्ता बच सके।

अधिवक्ताओं की ओर से जनपद रायबरेली के जिलाधिकारी महोदय से या मांग की जाती है कि वह शीघ्र ही अधिवक्ताओं को आ रही इस समस्या का संज्ञान माननीय मुख्यमंत्री जी को कराएं जिससे अधिवक्ताओं को इस समस्या से निजात मिल सके।
आशा है आदरणीय मुख्यमंत्री जी के संज्ञान में आते ही वह विधि के प्रहरी अधिवक्ताओं की इस समस्या का त्वरित निस्तारण करेंगे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleएक बार फिर जागा अनशनकारी बाबा के अंदर का जिन्न
Next articleकिसने ईओ लालगंज द्वारा जारी लगातार अवैध वसूली व जांच अधिकारियों की लचर कार्यशैली पर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र