सरकार बढ़ा रही है होमगार्डों का सम्मान : डॉ. सूर्य कुमार

185

रायबरेली। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक व कमाण्डेन्ट जनरल, होमगाड्र्स डॉ. सूर्य कुमार आईपीएस ने कहा कि प्रदेश सरकार होमगाड्र्स सेवा को सम्मान दिलाने व  उनका मनोबल बढ़ाने का कार्य निरन्तर कर रही है। साथ ही होमगाड्र्स की समस्याओं एवं कठनाईयों का निराकरण भी अधिकारियों द्वारा किया जाता है। होमगाड्र्स के कार्यों का अच्छा प्रर्दशन व सफलता आदि देखकर सरकार ने लाल, काला व बीच में प्रदेश सरकार का मोनोग्राम वाला भी ध्वज भी प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि होमगाड्र्स के जवान पुलिस को 100 डायल, यातायात में भी सहायता कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब होमगाड्र्स को ड्यूटी मिल रही है। होमगाड्र्स की वर्दी, टर्नआउट, अनुशासन का प्रशिक्षण, होमगाड्र्स की ड्यूटी भत्तों का भुगतान आदि होमगाड्र्स के लिए किये गये सराहनीय कार्यों में से एक है। सरकार द्वारा होमगाड्र्स स्वयंसेवकों का सम्मान जिसमें सर्वोत्तम (बेस्ट) होमगार्ड, सर्वोत्तम सेवा-सम्मान चिन्ह, अच्छी मुछें धारण करने वाले होमगाड्र्स स्वयं सेवकों को सम्मान चिन्ह, प्रदोन्नति आदि से सम्मानित व पुरस्कृत करने की भी कार्यवाही भी की गई। यह जानकारी पुलिस महानिदेशक होमगाड्र्स डॉ. सूर्य कुमार ने यहां लोक निर्माण के सभाकक्ष में दी। उन्होंने कहा कि होमगाड्र्स संगठन को चुस्त-दुरूस्त एवं बेहतर कार्यप्रणाली तथा आधुनिक बनाने के लिए आधुनिक कम्प्यूटर सिस्टम, सहवर्ती उपकरणों, डिजिटल मल्टी फंक्शनल कॉपियर स्टेबलाइजर, मशीन, टाला सूमो गोल्ड, मारूति सियाज डेल्टा एवं मोटर साइकिल का क्रय भारत सरकार द्वारा विकसित गवर्मेन्ट ई-मार्केट प्लेस जेम से कर अधुनिकरण किया गया। होमगाड्र्स विभाग के  रायबरेली, बस्ती, खीरी, मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र लखनऊ में जिला कार्यालयों एवं केन्द्रीय प्रशिक्षण संस्थान पर बैरकों का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है जिनका लोकापर्ण शीघ्र होगा। होमगाड्र्स का सम्मान बढ़ाने के लिए कोलकाता से इंसास राइफल रिफ्रेशर प्रशिक्षण कोर्स कराकर सभी होमगार्ड को दी गई तथा उनकों आधुनिक वर्दी से भी लैस कराया गया है। सरकार द्वारा होमगार्ड का प्रतिदिन का मानदेय 400 से बढ़ा कर 500 कर दिया गया है। होमगाड्र्स घर के निकट अच्छा मानदेय पाकर सकुशल परिवार के साथ रहकर अपनी सेवा का बेहतर अंजाम दे सकता है। डीजी श्री शुक्ल ने बताया कि सरकार द्वारा होमगाड्र्स स्वयं सेवकों के कल्याण पांच करोड़ की राशि से स्थापित कल्याण कोष की राशि को बढ़ाकर 10 करोड़ किया गया। इस मौके पर एडी सूचना प्रमोद कुमार, जिला होमगाड्र्स कामण्डेन्ट आदि मौजूद रहे।

Previous articleनिष्प्रयोज्य सामान की नीलामी एक को
Next articleकरंट से झुलसे अधेड़ ने तोड़ दिया दम