सलोन (रायबरेली)। तहसील प्रसाशन ने आखिरकार कस्बे में वर्षों से जमे गुमटी रूपी अस्थायी दुकानों और टीनशेड सहित सड़क तक अवैध रूप से कब्जे को तहस-नहस कराकर नगर में अतिक्रमण माफियाओं को कड़ा संदेश दे दिया है। प्रशासन के इस कठोर कदम से नगरवासियों को अब जाकर बाजार में जी का जंजाल बने अतिक्रमण से मुक्ति की आस जगी है। इतना ही नही लोगों ने तहसील प्रसाशन की कार्यवाही की सराहना भी की है। कस्बे की जनता लंबे अरसे से बाजारों में फैले अतिक्रमण से जुझ रही थी। जिलाधिकारी सजंय कुमार खत्री के निर्देश पर उपजिलाधिकारी आशीष सिंह, तहसीलदार रामकुमार शुक्ला, क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र चतुर्वेदी, नगर पंचायत अध्यक्ष चौधरी आसफाक, अधिशाषी अधिकारी संदीप कुमार, पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी सलोन के तहसील चौराहे पर सुबह नौ बजे पहुँच गये। यहां उन्होंने उन दुकानों को बुल्डोजर की मदद से गिराया जो पोस्ट ऑफिस के सामने अवैध रूप से वर्षों से अपना अतिक्रमण फैला रख थे, यही नहीं ऊंचाहार तिराहा, परशदेपुर रोड, मानिकपुर रोड, तहसील रोड, सब्जी मंडी आदि जगहों पर अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर गरजा। इस दौरान कई थानों की फोर्स के साथ पीएससी के जवान भी मौजूद रहे।
रिपोर्ट : प्रदीप गुप्ता