सांप ने युवक-युवती को डसा, दोनों की मौत

176
Raebareli News सांप ने युवक-युवती को डसा, दोनों की मौत

ऊंचाहार (रायबरेली)। एक ही गांव के दो अलग अलग घरों में एक ही दिन सांप ने युवक व युवती को डस लिया है। जिससे दोनों की मौत हो गयी। तहसील क्षेत्र के गांव उमरन निवासी राज कुमार पुत्र हरीलाल अपने घर के एक कमरे मे कोई समान तलाश रहा था तभी उसे सांप ने डस लिया। परिजन उसको सीएचसी लाया गया। जहां डाक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। इसी गांव में दूसरी घटना सुशीला देवी पुत्री गया प्रसाद के साथ हुई है। सुशीला अपने घर में सफाई कर रही थी तभी घर के एक कमरे मे बैठे सांप ने उसको डस लिया। कुछ समय बाद उसकी मौत हो गयी।

Previous articleसंदिग्ध परिस्थितियों में बाइक गायब
Next articleजन्माष्टमी स्पेशल : कैसे खत्म हुई थी राधा और कृष्ण की प्रेम कहानी?