ऊंचाहार रायबरेली
क्षेत्र में साइबर अपराधियों द्वारा आईडी हैक कर लोगों से गूगल पेय फोन के जरिए पैसे मांगने का मामला प्रकाश में आया है हालांकि लोगों की सूझबूझ और समझदारी की वजह से कोई भी इन अपराधियों का शिकार नहीं हुआ मामला रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र का है जहां मनऊ का इनारा अरखा के रहने वाले डॉक्टर टी एल मौर्य की आईडी साइबर अपराधियों द्वारा हैक कर फेसबुक मैसेंजर से फेसबुक मित्र में शामिल लोगों से दोस्त का एक्सीडेंट हो गया है पैसे की बहुत जरूरत है हमारे अकाउंट से पैसा ट्रांसफर नहीं हो रहा है लिख कर मनोज मौर्य सवैया तिराहा, सूरज मौर्य कबीर चौराहा, श्याम बाबू मौर्य सैतहा का पुरवा, विजय अलीगंज, राजेंद्र सिंह मीरा सवैया आदि लोगों से अर्जेंट में गूगल पे फोन के जरिए 8503091189 नं पर ₹10000 रुपए भेजने की डिमांड की साथ ही यह भी बताया कि यह पैसा वह शाम तक वापस कर देगा इसी तरह लखनऊ के रहने वाले संतोष कुशवाहा की भी आईडी हैक कर संदीप मौर्य जलालपुर, अरुन मौर्य ऊंचाहार ,सूरज कबीर चौराहा से गूगल प्ले फोन के जरिए अर्जेंट काम बता कर ₹10000 की मांग की हालांकि लोगों की सूझबूझ और समझदारी की वजह से लोग इन साइबर अपराधियों के चुंगल में नहीं फंसे जब इस बारे में डॉक्टर टीएल मौर्य से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई बात नहीं है हमने किसी से भी किसी भी तरह के पैसे की डिमांड नहीं की है लगता है हमारी आईडी हैक कर ली गई है इसी तरह संतोष कुशवाहा ने भी बताया कि उनकी भी आईडी साइबर अपराधियों द्वारा हैक कर ली गई है
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट