जगतपुर (रायबरेली)। विकास क्षेत्र के लक्ष्मणपुर रोड़ स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा की प्रिटिग मशीन पासबुक अत्यधिक लोड पड़ने के कारण पासबुक को फाडने लगी है। नई पासबुक तुरंत बनवाकर खड़े विनोद कुमार निवासी विश्वनाथ गंज ने बताया कि जैसे ही उन्होंने पासबुक मशीन के भीतर डाला मशीन में फंस गई पास ही में खड़े सिक्योरिटी गार्ड ने मशीन खोलकर उनकी पासबुक निकाला वह पूरी तरह फट चुकी थी उन्होंने मशीन बंद कर पुनः चालू किया तो दो-तीन किताब प्रिंट आउट करने के बाद पुनः मशीन किताब फाड़ने लगी बैंक कर्मचारी ने बताया कि अत्यधिक गर्मी और वर्क लोड होने के कारण मशीन गर्म हो जा रही हैं जिससे इस तरह की समस्या उत्पन्न हुई है। भरी दोपहरी में 2 दर्जन से अधिक महिलाओं ने मारे डर के कि कहीं उनकी पासबुक फंस ना जाए बिना प्रिंट आउट कराये ही गुस्से में लाल पीली हो कर घरों को लौट गई।
अनुज मौर्य/मनीष श्रीवास्तव रिपोर्ट