साहब! कब सुधरेगा बीएसएनएल का नेटवर्क

56

ऊंचाहार (रायबरेली)। तहसील क्षेत्र में नगर से लेकर ग्रामीणांचलों तक में बीएसएनएल का नेटवर्क एकाएक ध्वस्त होने पर सैकड़ो उपभोक्ता परेषान चल रहे है। जिसके निस्तारण करने के मतहत अधिकारी क्षेत्र मे न आने पर ग्रामीण उसकी षिकायत एसडीएम से किया है।

ऊंचाहार तहसील के अन्तर्गत ऊंचाहार नगर, तहसील व ग्रामीणांचलों में बीएसएनएल के सैकड़ों उपभोक्ता है, जिसमे उपभोक्ताओं द्वारा नेट तक प्रयोग किया जाता है, जिसमें बुधवार की सांयकाल से लेकर गुरूवार के दिन तक बीएसएनएल के नेटवर्क में एकाएक ध्वस्त होने पर मोबाइल का व नेट का नेटवर्क गायब हो गया। जिसके कारण सरकारी कार्यालयों व प्राइवेट कार्यालयों में बीएसएनएल का नेटवर्क ध्वस्त होने पर नेट संबंधित सारे कार्य प्रभावित हुए यहां तक कि लोकसभा की तैयारियों को लेकर ब्लाक व तहसील स्तर के अभिलेख तक दुरूस्त करने मे दिक्कते आई है। हलांकि बीएसएनएल के क्षेत्रीय अधिकारी बहुत ही कम आने पर उपभोक्ताओं ने एसडीएम से बीएसएनएल का नेटवर्क दुरूस्त करवाने का गुहार लगाया है। उधर एसडीएम केषवनाथ गुप्ता ने बताया कि प्रकरण की जांच करवाने के बाद विधिक कार्यवाही किया जाएगा।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleट्रक ने बुलेट सवार युवक को रौंदा, मौत
Next articleआरपीएफ निरीक्षक ने लूट करने वाले तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार