सुअर बाड़ों से फैल रही बीमारियां, डीएम से शिकायत

276

शिवगढ़ (रायबरेली)। जहां एक ओर भारत सरकार स्वच्छ भारत अभियान चलाकर गांवों को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाना चाहती है वहीं क्षेत्र के जोरावर खेड़ा मजरे गूढ़ा में गांव के अंदर बने सुअर के बाड़ों एवं गांव के अंदर तालाब में डाले जा रहे हैं उनके मल से लोग संक्रामक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जिसकी शिकायत गांव के राकेश कुमार, सर्वजीत, गुरुप्रसाद, रामप्रसाद सहित लोगों ने जिलाधिकारी से की है। शिकायतकर्ताओं ने शिकायत पत्र में लिखा है कि जोरावर खेड़ा मजरे गूढ़ा में गांव के रामप्रकाश पुत्र दयाराम, रामविलास पुत्र दयाराम, रामरतन पुत्र धनीराम जो गांव के अंदर सुअर का बनाये हुए हैं। जिनका मल और बाड़े की गंदगी गांव के अंदर तालाब में डालने के साथ ही गांव के अंदर घूरा डालते हैं। जिसकी गंदगी से ग्रामीण संक्रामक बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जबकि गूढ़ा ग्राम सभा ओडीएफ ग्राम सभा चयनित हो चुकी है। जो खुले में शौच मुक्त होना है, किंतु जिम्मेदार अधिकारियों व कर्मचारियों की उदासीनता के चलते पूरा गांव संक्रामक बीमारियों का शिकार हो रहा है। ऐसी स्थिति में सरकार का स्वच्छ भारत अभियान का सपना कैसे पूरा हो सकेगा? शिकायतकर्ताओं ने गांव से सूअर का बाड़ा हटवाए जाने के साथ ही सूअर पालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Previous articleमारपीट में घायल की इलाज के दौरान मौत
Next articleकरंट की चपेट में आने से युवक की मौत