एक-दूसरे की भावनाओं का आदर कर हर्षोउल्लास से मनाएं पर्व : खत्री
रायबरेली। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री और पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक में कहा कि पर्व राष्ट्रीय एकता अखण्डता को मजबूत करने के साथ ही भाईचारा साम्प्रदायिक सौहार्द को सुदृढ़ करने का संदेश देता है। पर्वों को आपस में मिल-जुलकर एक दूसरे की भावनाओं का आदर करते हुए हर्षोउल्लास के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने ईद-उल-जुहा व रक्षाबन्धन, जन्माष्टमी को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये।
डीएम ने एसडीएम एवं एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह पूरी सर्तकता के साथ अपने अपने क्षेत्रों में पैनी नजर रखें। किसी भी प्रकार की नई परम्परा विकसित न होने दें। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने नपा एवं नगर पंचायत व निकायों, विद्युत विभाग सहित सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे उक्त त्यौहार पर परम्परागत रुप से की जाने वाली सभी व्यवस्था को पूर्ण करें। उन्होंने नगर पालिका व नगर निकायों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहरी क्षेत्र में पानी व सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखें तथा खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों, सडक़ मार्ग आदि को भी दुरस्त करें। विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। उन्होंने ईदगाहों के आसपास के बिजली खम्बों को भी कवर करने तथा नंगे एवं लटके तारों यदि कही हों तो दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि ईदगाहों के पास बंद नालियों को खोलने व सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखी जाए। सीएमओ को निर्देशित किया कि स्वास्थ्य सम्बंधी व्यवस्थायें दुरस्त रखें। डीपीआरओ को ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई की व्यवस्था दुरूस्त कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी सौहार्द को भंग करने वाले के विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही भी अमल में लायें। इस मौके पर एडीएम प्रशासन राम अभिलाष, एडीएम वित्त एवं राजस्व डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एएसपी शशी शेखर सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, एसीएमओ, इफ्तेखार अहमद खां, अख्तर अन्सारी, बसंत सिंह बग्गा आदि सहित सभी एसडीएम व क्षेत्राधिकारी, समाजसेवी, धर्मगुरू आदि मौजूद रहे। उधर जिले के सभी थानों में भी पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।