कौन कहता है कि शिक्षकों को सम्मान नहीं मिलता, जरा तबियत से अपने दायित्वों का निर्वाहन करके देखों तो यारों।
रायबरेली। अपने सेवाकाल में शिक्षा के प्रति समर्पण भाव से किये गए कार्य से , न सिर्फ साथी शिक्षकों/शिक्षा विभाग बल्कि आज मंगलवार को ब्लाक संसाधन केंद्र अमावां में “बड़ौदा उ0प्र0 ग्रामीण बैंक देवानंदपुर” के प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता के द्वारा 31 मार्च 19 को सेवानिवृत हुए शिक्षकों के सम्मान समारोह का अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सम्मान समारोह की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक नेता, सेवानिवृत शिक्षक शीतलादीन सिंह के द्वारा की गयी।सेवानिवृत शिक्षक शिवराज यादव,दिनेश कुमार,विष्णुकुमार पाल,कालीचरण शुक्ला ,पवन कुमार त्रिवेदी,रतन बाला श्रीवास्तत्व,नफीस फात्मा एवं दान बहादुर सिंह ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति प्रदान की तथा हम सभी को मार्गदर्शन एवं आशीर्वचन प्रदान किया ।
सभाध्यक्ष शीतलादीन सिंह सहित उक्त सभी गुरुजनों को प्रबंधक राजेश कुमार गुप्ता एवं बैंक अधिकारी विनोद कुमार वर्मा के द्वारा अंगवस्त्र एवं गीता व कुरान भेंटकर उन्हें सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर एबीआरसी रितेश,जे0पी0 रावत,एनपीआरसी शकील अहमद,मतीन ख़ाँ शिक्षक महेश प्रताप सिंह,विनोद यादव,सीमा दीक्षित,के0 ज्योति,शीरी महमूद,पूर्व बीसी साक्षरता सुरेश रावत, बैंक अधिकारी विनोद वर्मा एवं बैंक स्टाफ़ के सदस्य उपस्थित रहे और सभी लोगों ने अपने उद्बोधन में आदरणीय गुरुजनों के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की।
समारोह के अंत में सभी ने आगामी 6 मई को निष्चित तौर पर स्वयं मतदान करने तथा पास पड़ोस के लोगों को भी प्रेरित करने की शपथ ली।कार्यक्रम का संचालन एनपीआरसी बल्ला नीरज रावत ने किया।
अनुज मौर्य/पवन मौर्य रिपोर्ट