ऊंचाहार (रायबरेली)। तहसील में एक राजस्व निरीक्षक के सेवानिवृत्त होने के उपलक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया इसमें सभी कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक को फूलों की माला पहनाकर सम्मान दिया शनिवार को ऊँचाहार तहसील के सभागार में ऊँचाहार तहसील में राजस्व रहे राजस्व निरीक्षक छत्रपाल यादव के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया कार्यक्रम में एसडीएम ने सर्वप्रथम छत्रपाल यादव को फूलों की माला पहनाकर व साल भेंट कर सम्मान दिया इसके बाद तहसीलदार ने छत्रपाल यादव को रामचरितमानस भेंट की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप जिला अधिकारी ने कहा कि छत्रपाल यादव के कार्य को हमेशा याद किया जाएगा उन्होंने जिस इमानदारी के साथ ऊँचाहार तहसील में कार्य किया है वह बहुत ही सराहनीय है ऐसे लोग हर कर्मचारियों के आदर्श होते हैं तहसीलदार ने कहा कि छत्रपाल यादव को जो भी तहसील की तरफ से विभागीय कार्य दिया जाता था वह उस कार्य को बड़ी निष्ठा के साथ करते थे और हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं बता दें कि डलमऊ के रहने वाले छत्रपाल यादव ने लगभग 38 साल तक राजस्व विभाग की नौकरी की जिसमें पिछले लगभग डेढ़ साल से ऊंचाहार तहसील में तैनात थे बातचीत के दौरान सतपाल यादव ने कहा कि जिस तरीके से हमें ऊँचाहार तहसील से सम्मान मिला है इससे हम काफी खुश हैं यहां के सभी अधिकारियों का बहुत-बहुत धन्यवाद करते हैं कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप जिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता, तहसीलदार अनुभव पाठक, नायब तहसीलदार तरुण प्रताप सिंह, राजस्व निरीक्षक शिवाकांत ओझा, लेखपाल संघ अध्यक्ष शंकरलाल, मंत्री विनोद कुमार मौर्य ,लेखपाल हनुमंत प्रसाद ,रवेंद्र मौर्य, पुष्पेंद्र सोनकर, माल बाबू राजेश कुमार दीपांकर साहू सहित ऊँचाहार तहसील के सभी लेखपाल व कर्मचारी मौजूद रहे।
अनुज मौर्य /मनोज मौर्य रिपोर्ट