रायबरेली। सामने से आ रहे ट्रक को देख कर हर बढ़ाए स्कूटी चालक की स्कूटी गिरने से उसमें भीषण आग लग गई। पीछे से लगी आग ने स्कूटी चालक के जैकेट को अपनी चपेट में ले लिया। आनन-फानन किसी तरह चालक ने जैकेट बाहर फेंका तब जाकर उसकी जान बच सकी। हादसे के बाद भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए। लोगों ने स्कूटी की आग बुझाने की कोशिश की लेकिन पूरी स्कूटी धू-धू करके जल गई। जानकारी के अनुसार नारायण नगर के रहने वाले सुरेश गिरी अपनी स्कूटी से घर जा रहे थे। तभी रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने वह जैसे ही मुड़े देखा कि सामने से एक ट्रक आ रहा था। तेज रफ्तार ट्रक को आता देख सुरेश गिरी हड़बड़ा गए और उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गिर गई। जब तक सुरेश गिरी कुछ समझ पाते स्कूटी में पिछले हिस्से से आग लग गई। आग ने सुरेश गिरी के जैकेट को अपनी चपेट में ले लिया जल्दी से उन्होंने अपना जैकेट उतार कर फेंका। स्कूटी में लगी आग को देखते हुए भारी संख्या में लोग वहां एकत्र हो गए। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन स्कूटी जलकर राख हो गई। बताया जा रहा है कि स्कूटी में ट्रक की हल्की सी टक्कर भी लगी है फिलहाल घटना के बाद सुरेश गिरी दहशत में। उन्होंने मौत को काफी करीब से देखा। ऐसे में कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था।