महराजगंज (रायबरेली)। विकास खण्ड क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मऊ शर्की में 300 बच्चों के सापेक्ष 235 बच्चों को ड्रेस वितरित किया गया। विद्यालय में ड्रेस वितरण हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र प्रताप सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। सत्येंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षक अपने कर्तव्यों के प्रति जागरूक बने जिससे बच्चों का सतत व व्यापक विकास हो सके। अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभिभावक बच्चों को वितरित की गई सामग्री का रख-रखाव सही तरीके से करें तथा ड्रेस केवल विद्यालय अवधि में ही पहनने दें। बच्चों को प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित करें जिससे बच्चों का सर्वागीण विकास सुनिश्चित हो सके। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व न्याय पंचायत समन्यवक दयाशंकर अवस्थी, सहायक अध्यापक मनोज कुमार, रामप्रकाश, शिक्षामित्र गीता पांडेय, मंजू सिंह, दीपक सिंह, राजू, महफूज, भोलू सिंह आदि लोग मौजूद रहे।