स्टोव के फटने से किशोरी झुलसी

81

महाराजगंज (रायबरेली)। कोतवाली क्षेत्र के गांव सलेथू में खाना बनाते समय स्टोव को फटने से खाना बना रही 16 वर्षीय किशोरी बुरी तरह झुलस गई। उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से उसे महाराजगंज सामुदायिक उच्चीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां गंभीर हालत देखते हुए डाॅक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रिफर कर दिया है। गांव निवासी जगदीश की 16 वर्षीय पुत्री लालती घर के अंदर मौजूद थी। परिजनों का कहना है कि वह स्टोव पर खाना बना रही थी कि अचानक स्टोव फट गया और वह आग की चपेट में आ गई। इससे बुरी तरह झुलस गई परिजनों ने तत्काल 108 एंबुलेंस को फोन करके बुलाया और उसे सीएचसी ले आए। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।

Previous articleरैली निकाल स्वच्छता के लिए किया जागरूक
Next articleयुवक की हुई संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका