स्वामी अग्निवेश पर हुए हमले की कड़ी निन्दा

273

रायबरेली। भाकपा (मालें), आइसा, इंसाफ मंच के कार्यकर्ताओं ने झारखण्ड के पाकुड़ा में समाजिक कार्यकार्ता स्वामी अग्निवेश और आइसा नेता शैलेश पासवान, शक्ति रजवार पर इलाहाबाद में भाजपा युवा मोर्चा, संघ व हिन्दू युवा वाहिनी के गुण्डों द्वारा किये गये हमलो के विरोध में पार्टी द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर प्रतिमा स्थल पर प्रतिवाद प्रदर्शन किया। भाकपा के वरिष्ठ नेता एवं इंसाफ मंच के अध्यक्ष का. विजय विद्रोही ने कहा योगी-मोदी का शासन फासीवादी राज में बदल गया है। विरोधी विचारों को मानने वालों पर हमले, हत्याऐं आये दिन हो रही हैं। दाभोलकर, गोविन्द पंसारे कुलबुर्गी से लेकर गौरी लंकेश की हत्याओं को कड़ी में ही तीन दिन पूर्व देश के जाने माने समाजिक कार्यकार्त स्वामी अग्निवेष पर झारखण्ड में हमला किया गया है और यह और ज्यादा चितंनीय इसलिए है कि हमलावार संताधारी पार्टी व संघ से जुडे हुए हैं। आइसा जिला सचिव टीपू सुल्तान ने कहा कि देश की सुप्रीम कोर्ट कह रही है कि मॉबलिचिंग पर रोक लगाओ, मोदी अपराधियों के साथ हैं। उनके मंत्री अपराधियों को माला पहनाते हैं। इस मौके पर टीपू सुल्तान, अहमद खान, अक्षय कुमार, इनौस के संयोजक उदय चौधरी, इंसाफ मंच के एहसान खान संतोष डे, मुस्ताक हैदर, ताबिश काजमी, शकील गुज्जर मौजूद रहे। संचालन अफरोज आलम ने किया।

Previous articleरास्ता अवरूद्ध होने नाराज नामाजियों ने ढहाई जेल की बाउण्ड्री
Next articleसंदिग्ध परिस्थितियों में लटकती मिली लाश