रायबरेली। डीएम ने स्वास्थ्य सम्बन्धित बच्चों और महिलाओं की देखभाल, पंजीकरण आदि कार्यों के लिए एनएमएचपी, नई दिशा में उत्कृष्ट योगदान के लिए बचत भवन के सभागार कक्ष में आयोजित एक कार्यक्रम में आशा, एएनएम आदि को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि नई दिशा साफ्टवेयर से पूरे जनपद में स्वास्थ्य, बेसिक शिक्षा आदि से जुड़ी गतिविधियों को अच्छी तरह से प्रोजेक्ट किया गया है जिससे विभाग को एक अपनी बात कहने का प्लेटफार्म भी मिला है। उन्होंने ने कहा कि स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यों को और स्वास्थ्य प्रबंधन सूचना प्रणाली को अधिक बेहतर बनाएं। इस मौके पर सीएमओ डा. डीके सिंह, एडी सूचना प्रमोद कुमार, डा. एसके त्रिपाठी, अर्जुन यादव अर्चना, संतोष बब्ली, दिलीप कुमार, डाॅ. जगन्नाथ सिंह आदि उपस्थित रहे।