खेल मैदानों की तरफ बढ़े युवा नरेंद्र त्यागी अंतरास्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर जिला ओलंपिक संघ शाहजहाँपुर द्वारा बालिका एथलीट 100 मीटर 400 मीटर बालक एथलीट 100 मीटर 800 मीटर व तेजचाल बालिका 2 किलोमीटर का आयोजन परमवीर चक्र नायक जदुनाथ सिंह स्टेडियम हतोड़ा में किया गया विजेता बच्चो को पुरूस्कृत करते हुए सचिव जिला ओलंपिक संघ नरेंद्र त्यागी ने कहा कि आज युवाओ को ज्यादा से ज्यादा खेलो की तरफ रुख करने की आवश्यकता है खेलों में आज कैरियर की सम्भावनाये काफी बढ़ गयी है सरकारी नॉकरी के साथ साथ निजी क्षेत्र में भी जॉब के लिए खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जा रही है जिला ओलम्पिक संघ खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा अवसर दिलाने का कार्य कर रहा है कार्यक्रम की मुख्य अथिति मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ लता बंशल रही उन्होंने जिला ओलम्पिक संघ शाहजहाँपुर द्वारा बालक व बालिका खिलाड़ियों के लिए किए जा रहे खेल आयोजनों की प्रशंसा करते हुए स्कूलो में भी खेल आयोजनों पर बल दिया एडवोकेट अनूप कुमार ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए अधिक से अधिक खेलों में सम्मलित होने का आह्वान किया व हर सहयोग का वादा किया एथलीट एशोसिएशन सँयुक्त सचिव ब्रजेश कुमार व खो खो व कब्बडी एशोसिएशन सँयुक्त सचिव सचिन प्रेमी के निर्देशन में हुई खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर बालिका में कुमुद प्रथम साक्षी द्वितीय प्राची तृतीय 400 मीटर बालिका में कुमुद प्रथम साक्षी द्वितीय नेहा तृतीय बाकरेस 2 किलोमीटर में कुमुद राजपूत प्रथम प्राची वर्मा द्वितीय दुर्गा तृतीय बालक 100 मीटर सुशील यादव प्रथम अफरोज द्वितीय आयुष तृतीय 800 मीटर गौरव प्रथम अखलेश द्वितीय प्रेम तृतीय ने जीत दर्ज की विजेता बच्चो को जिला ओलंपिक संघ की तरफ से पुरस्कृत किया गया मुख्य रूप से बृजेश कुमार सचिन प्रेमी प्रणव कार्तिक संजू मनोज चिन्मय आदि का सहयोग रहा।
नीरज सिंह/ संगीता सिंह रिपोर्ट