हनुमान मंदिर के स्थापना दिवस पर हुआ विशाल भंडारा

42

रायबरेली। शहर के राजकीय कॉलोनी गोरा बाज़ार स्थित संकल्प सिद्ध श्री हनुमान जी मंदिर के 38वें स्थापना दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंदिर में प्रातः पूजा अर्चना और कन्या भोजन के साथ सुंदर कांड का पाठ हुआ तथा उसके उपरांत विशाल भंडारे की व्यवस्था भी की गई जिसमे शहर के हज़ारो भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक स्वामी जितेंद्र भारतीय और संस्थापक देवेन्द्र स्वरूप सक्सेना ने आये हुए भक्तों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। संयोजक अरविन्द श्रीवास्तव, एडवोकेट ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में कार्यक्रम मे और अधिक भव्यता प्रदान की जाएगी। भंडारे के आयोजन में बृजेन्द्र शुक्ला, धीरेन्द्र गुप्ता, बी. एस. सक्सेना, आचार्य गंगा प्रसाद त्रिपाठी, धर्मेंद्र कुमार, अखिल राज, आकाश राज का सहयोग सराहनीय रहा, कार्यक्रम में सभासद संजय सिंह, सभासद सुरजीत कुमार कश्यप, प्रान्तीय भाजपा नेता कौशल किशोर, रामसुत श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अनुज मौर्य रिपोर्ट

Previous articleबिजली विभाग के कर्मचारी हर हाल में फोन उठाकर आमजनमानस की समस्या का हल करे : जिलाधिकारी
Next articleडीएम के कड़े निर्देश के बाद जगा पशुपालन विभाग, आवारा मवेशियों के खिलाफ चलाया गया अभियान