हर मुद्दे पर विफल हर भाजपा की सरकार: मनोज पांडेय

272

रायबरेली। ऊंचाहार विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री डाॅ. मनोज कुमार पांडेय ने आज विकास खण्ड दीनशाह गौरा के ग्राम सभा चरूहार जिययाक, गोविन्दपुर माधव, जलालपुर धई, अलीपुर चकराई आदि गांव में चैपाल लगकार जन समस्याओं को सुना मुख्यतः ग्रामवसियों ने आवास की सूची में नाम न होने, गलत ढंग से राशन कार्ड में नाम काटे जाने व नहरो में पानी न आने की शिकायत की। श्री पांडेय ने अलीपुर चकराई में सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि ‘आज किसान पस्त है-छुट्टा जानवर मस्त है।’ श्री पांडेय ने कहा की सरकार आय तो दुगना करने की बात तो करती है। पर वास्तविकता जमीन पर यह कि आज किसान अपनी पूंजी और खेत को नहीं बचा पा रहा है। छुट्टा जानवरों के कारण किसान भारी संकट में है। मिट्टी के तेल, पेट्रौल और डीजल के दामो में जिस तरह बढ़ोत्तरी हुई है, उसका बोझ सीधा आम जनता पर आ रहा है। श्री पांडेय ने कहा कि विद्युत विभाग की लापरवाही से जगतपुर और गौरा फीडर में विद्युत आपूर्ति बूरी तरह से बाधित है। एक तरफ विभाग बिजली नहीं दे पा रहा है दूसरी तरफ जगतपुुर के शंकरपुर ग्राम की सम्पूर्ण लाइट विभाग ने काट दी है। श्री पांडेय ने गांव की लाइट तत्काल चालू करने की मांग की। कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी के कोषाध्यक्ष रवीन्द्र पांडेय, सपा जिला उपाध्यक्ष शिव नारायण सिंह, प्रधान सुन्दर लाल यादव, प्रधान राधेश्याम यादव, प्रधान कल्लू यादव, प्रेमचन्द यादव, कंचन यादव, अशोक मिश्रा, प्रधान धूना त्रिवेदी, मो. मन्सूर, मो. जाहीद आदि ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

Previous articleराष्ट्रीय बजरंग दल ने फूंका पाक प्रधानमंत्री का पुतला
Next articleअधिशाषी अभियंता ने बाईपास निर्माण कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश